यूरीड मीडिया- #Metoo अभियान सहरानीय है और स्वागत योग्य है। किसी भी महिला के साथ भविष्य में #Metoo जैसी घटना नहीं होनी चाहिए। महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का समर्थन करना चाहिए। किसी भी महिला का उत्पीड़न न हो और उत्पीड़न करने वाले दण्डित किये जाये। कठोर से कठोर सज़ा दी जाये। समयवद्ध सीमा में #Metoo के दोषियों पर कार्यवाही की जाये। लेकिन इस बात की जरूर जांच होनी चाहिए कि एक हाथ से ताली नहीं बजती चाहे जितना प्रयास कर लें।
#Metoo से पीड़ित और आरोप लगाने वाले महिलाओं के बारे में भी समाज और देश को ये जानने का पूरा अधिकार है कि जब महिला अपने लाभ के लिए #Seetoo हुई तो कितना फ़ायदा उठाया? उसकी सामाजिक आर्थिक लाभ #Seetoo से कितना हुआ ? फिर #मेटू पर कार्यवाही होनी चाहिए। किसी भी महिला को 20 वर्षो पहले #Seetoo करके लाभ लेने के बाद #Metoo करने का नैतिक अधिकार नहीं है। विशेषकर उन महिला पत्रकारों एवं उच्च शिक्षा प्राप्त महिलाएं को जो देश एवं समाज को आइना दिखाने का कार्य करती है। #Seetoo के समय आरोपी की पिटाई क्यों नहीं की? अब समस्त लाभ लेने वर्षो बाद जब आरोपी #Seetoo लायक नहीं रह गया तब #Metoo का आरोप लगाकार कर उनकी समाजित प्रतिष्ठा धूमिल की जा रही है। पोस्ट लिखने का मतलब यह नहीं है कि महिलाओं का सम्मान नहीं करते। बेटी और महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा मिलनी चाहिए साथ ही अभिभावकों को भी अपनी बेटियों और महिलाओं को भी #Seetoo होने से बचाये। तात्कालिक लाभ लेने के लिए #Seetoo न हों जिससे जिससे #Metoo की नौबत न आये।
#Metoo से पीड़ित और आरोप लगाने वाले महिलाओं के बारे में भी समाज और देश को ये जानने का पूरा अधिकार है कि जब महिला अपने लाभ के लिए #Seetoo हुई तो कितना फ़ायदा उठाया? उसकी सामाजिक आर्थिक लाभ #Seetoo से कितना हुआ ? फिर #मेटू पर कार्यवाही होनी चाहिए। किसी भी महिला को 20 वर्षो पहले #Seetoo करके लाभ लेने के बाद #Metoo करने का नैतिक अधिकार नहीं है। विशेषकर उन महिला पत्रकारों एवं उच्च शिक्षा प्राप्त महिलाएं को जो देश एवं समाज को आइना दिखाने का कार्य करती है। #Seetoo के समय आरोपी की पिटाई क्यों नहीं की? अब समस्त लाभ लेने वर्षो बाद जब आरोपी #Seetoo लायक नहीं रह गया तब #Metoo का आरोप लगाकार कर उनकी समाजित प्रतिष्ठा धूमिल की जा रही है। पोस्ट लिखने का मतलब यह नहीं है कि महिलाओं का सम्मान नहीं करते। बेटी और महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा मिलनी चाहिए साथ ही अभिभावकों को भी अपनी बेटियों और महिलाओं को भी #Seetoo होने से बचाये। तात्कालिक लाभ लेने के लिए #Seetoo न हों जिससे जिससे #Metoo की नौबत न आये।
17th October, 2018