उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का पार्थिव शरीर शनिवार रात लखनऊ से पंतनगर पहुंचा। पंतनगर एयरपोर्ट से खुली गाड़ी में रखकर हल्द्वानी लाया गया। इस दौरान लोगों ने पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी। रविवार को एनडी का अंतिम संस्कार किया जायेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर लखनऊ से शनिवार शाम पांच बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां विभिन्न दलों के नेताओं, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने तिवारी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पार्थिव देह को खुली गाड़ी में रखा गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे 30 से अधिक वाहनों का काफिला यहां से हल्द्वानी के लिये निकला। रास्ते में हल्दूचौड़, लालकुआं, बिन्दुखत्ता, बरेली रोड, हल्द्वानी में सड़कों पर फूल लेकर खड़े लोगों ने एनडी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एनडी तिवारी अमर रहे के नारे गूंजते रहे। रात करीब साढ़े आठ बजे एनडी का पार्थिव शरीर काठगोदाम सर्किट हाउस पहुंचा। यहां रविवार दोपहर एक बजे तक उनका शरीर अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा। दोपहर एक बजे अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी, जिसके बाद रानीबाग चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
21st October, 2018