छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ में बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में चौथी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। योगी ने मंगलवार को यहां पहुंचने पर कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का ननिहाल है। यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं यहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के नामांकन दाखिले के लिए आया हूं।’’
एकदिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे योगी ने कहा कि मैं इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करूंगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन है। मुख्यमंत्री रमन सिंह भी राजनांदगांव से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ उनके साथ रहेंगे।
23rd October, 2018