लखनऊ। हाइकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ के पूर्व चीफ स्टैंडिंग काउंसिल रमेश चंद्र पांडेय ने मंगलवार दोपहर हाईकोर्ट की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पूर्व चीफ स्टैंडिंग काउंसिल रमेश चंद्र पांडेय ने विभूतिगंज थाना क्षेत्र स्थित न्यू हाईकोर्ट के ब्लॉक सी की चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार 19 जुलाई में उन्होंने सरकारी पद से इस्तीफा दिया था।
पूर्व चीफ स्टैंडिंग काउंसिल रमेश चंद्र पांडेय काफी दिनों से तनाव में थे और कुछ दिनों पहले रमेश ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया था। रमेश के दिए गए इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया गया है। अब उनकी जगह दूसरे व्यक्ति को उनका कार्यभार दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले रमेश चंद्र पांडेय के साथ एक हादसा हो गया था, जिसमें रमेश घायल भी हो गए थे। घायल होने की वजह से उनके पैर में लोहे के रॉड भी डाले गए थे। काफी दिनों तक अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था। जानकारी के मुताबिक, रमेश चंद्र पांडेय मंगलवार को करीब दो बजे सीढ़ियों से चढ़कर चौथी मंजिल पर पहुंचे, जहां वह खिड़की से कूद गए। खिड़की से छलांग लगाने से उनके सिर पर गहरी चोट आई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं इस संबंध में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस उन्हें राम मनोहर अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है।
24th October, 2018