लखनऊ, यूरिड मीडिया न्यूज। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार में बेसिक शिक्षा, बालविकास व पुष्टाहार राज्यमंत्री अनुपमा जयसवाल के विभागों में करोड़ों-करोड़ों रुपये के घोटाले हो रहे हैं। शिक्षकों भर्ती से लेकर बाल विकास पुष्टाहार विभाग में खरीद फरोख के लिए टेण्डर में अरबों के घोटाले हुए है। लगातार मीडिया में खबरें आ रही है अनुपमा जयसवाल के खिलाफ शिकायते भी हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री अनुपमा जयसवाल से शिकायतों पर जवाब भी नही मांग पा रहे है। आर.आर.एस. के संरक्षण के कारण अनुपमा जयसवाल राज्यमंत्री होते हुए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर भारी पड़ रही है। योगी सरकार में सबसे अधिक भ्रष्टाचार का आरोप अनुपमा जयसवाल और उनसे जुड़े अधिकारियों के खिलाफ ही लग रहे है लेकिन अधिकारियों पर भी मुख्यमंत्री कार्यवाही नही कर पा रहे है। सोशल मीडिया पर अनुपमा जयसवाल द्वारा देवारिया जिले की समीक्षा रिपोर्ट सीधे आर.एस.एस. को भेजने की खबरें चल रही है। अनुपमा जयसवाल के लैटर हेड पर राष्ट्रीय स्वयं संघ को सीधे सरकार की गतिविधियों का रिपोर्ट भेजा गया है। इससे यह साबित हो रहा है कि अनुपमा जयसवाल को आर.एस.एस.का खुला संरक्षण मिल रहा है।
25th October, 2018