लखनऊ, यूरिड मीडिया न्यूज। शासन ने गोरखपुर के नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह को निलबिंत कर दिया है। उन पर सड़क निर्माण समेत कई मामलों में वित्तीय अनियमितता बरतने का आरोप था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई के आयुक्त का चार्ज गोरखपुर के जिलाधिकारी को सौंपा गया है।
नगर विकास विभाग के एक उच्चपदस्थ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी पिछले दिनों जब गोरखपुर गए थे उन्हें सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इस पर उन्होंने वहां के डीएम ने नगर विकास विभाग को रिपोर्ट भेजी,जिसमें सड़कों के निर्माण में अनिमितता के साथ ही मजदूरों के भुगतान में भी गड़बड़ी की बात कही थी। यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी गई थी। उच्चधिकारी ने बताया कि डीएम की रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र था कि कई ऐसे कार्यो का भुगतान कर दिया गया।
27th October, 2018