लखनऊ, यूरिड मीडिया न्यूज। भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। सीबीआई का इस्तेमाल विपक्ष को डराने व धमकाने में किया। मगर जब से सीबीआई में झगड़ा हुआ है, मैं दो रोटी ज्यादा खा रहा हूं। य बातें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही। विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्रसंघ पदाधिकारियों को संबोधित करने के बाद मीडिया से रूबरू थे। अखिलेश ने कहा मुझे डराया गया कि रिवर फ्रंट पर जाओगे तो सीबीआई जांच हो जायेगी। इसलिए गोमतीनगर किनारे जाना बंद कर दिया। अब सीबीआई पर सवाल उठ रहे है तो सरकार के तोते उड़ गये है। उन्होंने कहा, पड़ोसी देश समुद्र पर 55 किमी लम्बा पुन बना रहा है तो भाजपा सरकार जाति-धर्म की खाई धकेलना चाहती है। युवाओं को न नौकरी नही मिल रही है और न ही किसानों को उनके पैदावार की सही कीमत । बैंकिंग व्यवस्था चैपट है। देश में करीब 40 हजार किसान खुदकशी कर चुके है,पर प्रधानमंत्री कह रहे है कि किसानों को धरती से सोना मिल रहा है। लेकिन यहां तो छुट्टा जानवरों से किसानों का सोना बंद हो गया है। उन्हांेने राफेल डील पर कहा इसकी जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराई जाए। आज देश की दौलत दो हजार लोगों में सिमट गई है।
इन्वेस्टर्स समिट के दौरान लगाई़ गई चाइनीज लाइटों में भी घोटाला हो गया। अब तो इसकी सीबीआई जांच की मांग भी नही कर सकते है। साथ ही कहा आज भी गन्ना किसानों का आठ हजार करोड़ बकाया है।
27th October, 2018