लखनऊ,यूरिड मीडिया न्यूज। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने प्रदेश सरकार से पूछा है कि क्या प्रदेश में प्रत्येक पुलिस स्टेशनों में सीसी कैमरे लग गए है, ताकि नजर रखी जा सके कि पुलिस पीड़ित के साथ किस प्रकार की व्यवहार करती है। कोर्ट ने इस संबंध में अपर महाधिवक्ता वी के साही को पूरी जानकारी लेकर उसे अगली सुनवाई पर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। यह आदेश जस्टिस ए आर मसूदी की बेंच ने एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। मामले की जांच अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी।
याची रिशी कपूर ने अपनी माता सुधा कपूर की ओर से यह याचिका पेश कर उन्हें तत्काल बेंच के सामने पेश व रिहा करने का आदेश देेने की मांग की है। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान कोटे ने आशियाना थाने के दारोगा अजीत कुमार से रिपोर्ट तलब की है बताए कि सुधा कपूर को थाने में कस्टडी पर किस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है। कोर्ट ने दारोगा अजीत कुमार को अगली सुनवाई पर तलब भी किया है। याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अपर अधिवक्ता से थाने से पीड़ित के साथ होने वाली पुलिसिया बर्ताव के बारे में पूछा और उनसे यह भी जानकारी मांगी कि क्यो सूबे के सभी थानों पर सीसीटीवी लग गए है।
4th November, 2018