युरीड न्यूज़-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार के लिये गन्ना किसानों का हित सर्वोपरि है। उन्होंने गन्ना किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को अतिशीघ्र किये जाने के निर्देश दिये है। इसी क्रम में गन्ना मंत्री सुरेश राणा के द्वारा किये जा रहे प्रयासों से गन्ना विभाग के स्तर पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की कार्यवाही तेज कर दी गयी है, जिससे किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान अतिशीघ्र किया जा सके। किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करने के लिये राज्य सरकार द्वारा सॉफ्ट लोन योजना के तहत अनुपूरक अनुदान के माध्यम से 4 हजार करोड रूपये का बजट प्राविधान कराया गया था। इससे प्रदेश के निजि क्षेत्र की चीनी मिलों को पैराई सत्र 2017-18 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु राज्य में स्थित राष्ट्रीयकृत अनुसूचित व्यवसायिक बैंकों एवं उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक के माध्यम से ऋण के रूप में धनराशि उपलब्ध करायी जानी थी। इस क्रम में चीनी मिलों से प्राप्त दावों के अनुसार 44 चीनी मिलों को लगभग 2619 करोड रूपये के सॉफ्ट लोन का भुगतान कराया जा चुका है। इसे संबंधित उपगन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी एस्क्रो एकाउंट के माध्यम से किसानों के खातों में तत्काल ट्रांसफर करायेंगे।
1st December, 2018