बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा है कि कोटे में कोटा लागू करने वाली सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को सरकार प्राथमिकता पर लागू करने के लिए विचार कर रही है। पार्टी भी सरकार से इसके लिए पुरजोर संस्तुति करेगी। लेकिन यह भी देखा जाएगा कि किसी का हक न मारा जाए। वह शुक्रवार को विश्वेश्वरैया सभागार में बीजेपी अनुसूचित मोर्चे के वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि सम्मेलन में बोल रहे थे।
श्री पांडेय ने कहा कि बीजेपी इस बात की पक्षधर है कि अति पिछड़ों में जो आरक्षण पाने से वास्तव में छूट गए हैं, उन्हें उसका लाभ मिल सके, पर इसे भी ध्यान रखना होगा कि इससे किसी का नुकसान न होने पाए। इस दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जब वह यूपी सरकार में आवास एवं नगर विकास राज्य मंत्री थे, तो उन्होंने बैकडोर से वाल्मीकि समाज के 3600 कर्मचारियों को नियमित करवाया था।
1st December, 2018