यूरीड न्यूज़-पिछले दिनों बुलंदशहर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में शनिवार को योगी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इस मामले में सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी केबी सिंह को स्थानांतरण कर उनकी जगह प्रभाकर चौधरी को नया एसएसपी बनाया गया हैं। वहीं सीतापुर में महिला को जिंदा जलाने के मामले में सीतापुर के एसपी पर गाज गिरी है। अब एलआर कुमार को सीतापुर का चार्ज दिया गया है।
इससे पहले बुलंदशहर बवाल मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने एडीजी इंटेलीजेंस एसबी शिरोडकर की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी थी। इस मामले में लापरवाही बरतने पर स्याना के सीओ सत्य प्रकाश शर्मा और चौकी इंचार्ज चिंगरावठी सुरेश कुमार को हटा दिया था। 3 दिसंबर को भड़की हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के आरोपी फौजी को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इससे पहले बुलंदशहर बवाल मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने एडीजी इंटेलीजेंस एसबी शिरोडकर की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी थी। इस मामले में लापरवाही बरतने पर स्याना के सीओ सत्य प्रकाश शर्मा और चौकी इंचार्ज चिंगरावठी सुरेश कुमार को हटा दिया था। 3 दिसंबर को भड़की हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के आरोपी फौजी को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
8th December, 2018