यूरीड न्यूज़-विभूतिखण्ड थाने में तैनात दरोगा शिवेन्द्र कुमार की शनिवार को सेवी ग्रैंड होटल के पास ड्यूटी लगी थी। वह साथी दरोगा राजेश के साथ ट्रैफिक को नियंत्रित कर रहे थे। इसी बीच सफेद रंग की कार (यूपी 32 ईटी 0082) में सवार युवक वहां आकर रुके। बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर डांस कर रहे युवकों को देख शिवेन्द्र ने कार हटाने के लिए कहा। इस पर युवक आग बबूला हो उठे। वह शिवेन्द्र कुमार को अपशब्द कहने लगा। दरोगा ने गाली देने से युवक को रोका। तो वह हाथापाई पर उतारू हो गया। युवक ने शिवेन्द्र की वर्दी फाड़ने का प्रयास किया। सफल नहीं होने पर कॉलर पकड़ कर धमकाया कि तुम मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकते।
दरोगा के साथ युवकों को अभद्रता करते देख भीड़ जुट गई। इस बीच एक राहगीर ने अपने मोबाइल पर घटना की वीडियो तैयार कर ली। उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया। वॉयरल हुआ वीडियो देख कर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। होटल के पास दरोगा से हाथापाई कर रहे रईसजादों को देख ड्यूटी पर तैनात दरोगा राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने साथी को छुड़ाने का प्रयास किया। इस बीच एक युवक ने शिवेन्द्र की टोपी उतार कर सड़क पर फेंक दी। इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने चुटकी बजाते ही वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। राजेश कुमार ने युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। राहगीर भी पुलिस की मदद के लिए पहुंच गए। जिसके चलते कार सवार रईसजादे भाग निकले।
दरोगा के साथ युवकों को अभद्रता करते देख भीड़ जुट गई। इस बीच एक राहगीर ने अपने मोबाइल पर घटना की वीडियो तैयार कर ली। उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया। वॉयरल हुआ वीडियो देख कर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। होटल के पास दरोगा से हाथापाई कर रहे रईसजादों को देख ड्यूटी पर तैनात दरोगा राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने साथी को छुड़ाने का प्रयास किया। इस बीच एक युवक ने शिवेन्द्र की टोपी उतार कर सड़क पर फेंक दी। इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने चुटकी बजाते ही वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। राजेश कुमार ने युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। राहगीर भी पुलिस की मदद के लिए पहुंच गए। जिसके चलते कार सवार रईसजादे भाग निकले।
18th December, 2018