उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में रविवार को आयोजित युवा कुंभ में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर दावा किया है कि हम राम मंदिर बनवाएंगे। दूसरा कोई नहीं बनवाएगा। जनेऊ दिखाकर भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग राम और कृष्ण के अस्तित्व को ही नकारते रहे हैं वह आज जनेऊ और गोत्र की बात कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
योगी ने कहा कि इस बार कुंभ में ऐसे इंतजाम कराए हैं कि स्वच्छता के प्रतीक के कारण एक मक्खी भी नजर नहीं आएगी। भारत की आजादी के बाद यह पहला कुंभ होगा, जिसमें गंगा का शुद्ध जल आने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि 12 से 15 करोड़ लोग कुंभ में आते हैं, जिसमें किसी भी प्रकार का भेद नहीं होता है। कुंभ आयोजन में पूरा देश बिना किसी आमंत्रण के प्रयाग की धरती पर आता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राम मंदिर निर्माण का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। कोर्ट इस मुद्दे पर जनवरी 2019 से सुनवाई करेगा।
योगी ने कहा कि इस बार कुंभ में ऐसे इंतजाम कराए हैं कि स्वच्छता के प्रतीक के कारण एक मक्खी भी नजर नहीं आएगी। भारत की आजादी के बाद यह पहला कुंभ होगा, जिसमें गंगा का शुद्ध जल आने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि 12 से 15 करोड़ लोग कुंभ में आते हैं, जिसमें किसी भी प्रकार का भेद नहीं होता है। कुंभ आयोजन में पूरा देश बिना किसी आमंत्रण के प्रयाग की धरती पर आता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राम मंदिर निर्माण का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। कोर्ट इस मुद्दे पर जनवरी 2019 से सुनवाई करेगा।
23rd December, 2018