गोंडा जनपद के पूर्व जिलाधिकारी रामबहादुर की सक्रियता से गोण्डा संसदीय क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है। तेजतर्रार माने जाने वाले आईएएस अधिकारी की जिला अधिकारी के रूप में प्रभावशाली लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। भ्रष्टाचार और अपराध के आतंक से पीड़ित जनता को मजबूत रामबहादुर जैसे तेजतर्रार नेता की तलाश है। पिछले 3 महीनों से रामबहादुर लगातार गोंडा का दौरा कर रहे हैं। 25 दिसंबर को गोंडा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। राम बहादुर का कहना है कि गोंडा की जनता का जो प्यार मिल रहा है उससे मेरा मनोबल बढ़ा है और जनता के समर्थन को देखते हुए गोंडा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा। किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे ? इस पर राम बहादुर ने कहा समय पर बता दूंगा। फिलहाल चुनाव लड़ने का इरादा बना लिया है और गोंडा से ही चुनाव लडूंगा।
24th December, 2018