लखनऊ, यूरिड मीडिया न्यूज़। लखनऊ प्रशासन ने अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ ऐसे लोगों से निपटने के लिए प्लानिंग कर ली है। लखनऊ की बधाल ट्रेफिक व्यवस्था और अतिक्रमण को हटाने के लिए अब लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा ने खुद कमान संभाली है। डीएम ने एक सर्कुलर जारी करके कहा है कि आज शाम 5 बजे तक सड़क पर खड़े अपने वाहनों को हटा लें। ऐसा न करने पर बुधवार शाम पांच बजे के बाद सड़क पर खड़े होने वाले किसी भी वाहन को सीज कर दिया जाएगा। साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के मुताबिक शहर की सड़कों पर यातायात सुचारु रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। डीएम ने सभी एडीएम, एएसपी और अपर नगर आयुक्त को अपने निर्देशन में अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने शहर में लावारिस वाहनों के अलावा प्राइवेट बसों, लोडर और कार बाजार संचालकों को चेतावनी दी है कि सड़कों पर किसी तरह के अतिक्रमण से बाज आएं।
डीएम ने कहा कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ सड़कों पर रात में सफाई कराई जाएगी। नगर निगम से कल तक प्रमुख सड़कें चिह्नित करने के लिए कहा गया है। वहीं, रात को कूड़ा उठान भी होगा। प्रयोग अगर सफल रहा तो आगे इसे जारी रखा जाएगा।
26th December, 2018