लखनऊ : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी और पंजाब की जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर की सभी अवैध संपत्तियों पर अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) कार्रवाई कर जब्त करेगी। अहम पहलू यह भी है कि बालिका गृह में लड़कियों के साथ शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण का मामला दर्ज होने के बाद संपत्ति जब्त होने के डर से ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद ने मुजफ्फरपुर में स्थित करीब 2 करोड़ की संपत्ति (जमीन) बेच दी थी। पुलिस की जांच के दौरान यह सच्चाई सामने आई थी।
सूत्रों के मुताबिक बदले हालात में बेची गई संबंधित संपत्ति भी जब्त हो सकती है। फिलहाल, ईडी की टीम सबूतों की तलाश में लगी है। इसी कड़ी में बीते सोमवार को ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद से जांच टीम ने लंबी पूछताछ की थी। इस क्रम में कई अहम सुराग मिले हैं। इससे पूर्व जांच एजेंसी ने बीते अक्टूबर में ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया था। आरोप है कि ब्रजेश ठाकुर ने बालिका गृह व महिला अल्पावास गृह के संचालन की आड़ में सरकार से अनुदान प्राप्त करके अवैध काम करते हुए करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है।
ब्रजेश ठाकुर की करोड़ों की संपत्ति जांच के घेरे में है। इसमें मुजफ्फरपुर जिले में स्थित जमीन के 12 प्लॉट भी शामिल हैं।
ब्रजेश ठाकुर की करोड़ों की संपत्ति जांच के घेरे में है। इसमें मुजफ्फरपुर जिले में स्थित जमीन के 12 प्लॉट भी शामिल हैं।
26th December, 2018