लखनऊ, यूरिड मीडिया न्यूज़। मशहूर गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा को बहराइच के कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में शिकार करते हुए वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया है। वन विभाग की टीम ने केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। रंधावा व उनके साथी महेश वीराजदार को कतर्नियाघाट के मोतीपुर रेंज से मंगलवार गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार वन अधिकारी देर रात मोतीपुर रेंज में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान रंधावा व उनके साथी को गिरफ्तार किया गया।
रंधावा अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पूर्व पति हैं। फील्ड डॉयरेक्टर रमेश पांडेय ने बताया कि रंधावा यहां शूकर व सांभर का शिकार करने आए थे। इनके पास से चीतल की खाल, एक राइफल व कैपर गाड़ी भी बरामद की गई है।
महेश वीराजदार पूर्व आर्मी कैप्टन हैं और रोला, महाराष्ट्र के निवासी हैं।
महेश वीराजदार पूर्व आर्मी कैप्टन हैं और रोला, महाराष्ट्र के निवासी हैं।
26th December, 2018