लखनऊ, यूरिड न्यूज़। भाजपा व प्रदेश सरकार की अनदेखी से आहत अपना दल (एस) ने फैसला किया है कि प्रदेश सरकार के किसी भी आयोजन में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल व पार्टी के अध्यक्ष अशीष पटेल शामिल नहीं होंगे। बुधवार को देवरिया में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में भी अनुप्रिया शामिल नहीं हुईं। वह मिर्जापुर से सीधे दिल्ली चली गईं।
दरअसल मंगलवार को सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में अनुप्रिया को आमंत्रित न करके दूसरे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे को आमंत्रित किया गया था। इस पर आशीष पटेल ने तीखा विरोध जताते हुए भाजपा के प्रदेश नेतृत्व पर लगातार अपनमानित करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने यह भी कहा था कि अगर भाजपा का यही रवैया रहेगा तो लोकसभा चुनाव में एनडीए में बने रहना मुश्किल हो सकता है। अब अपना दल (एस) ने यह तय किया है कि जब तक सहयोगी दलों को अपमानित करने के भाजपा के रवैये में सुधार को लेकर भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व कोई निर्णायक कदम नहीं उठाता है तब तक अनुप्रिया व आशीष पटेल समेत पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी भी राज्य सरकार के कार्यक्रमों में शिरकत नहीं करेंगे।
आशीष पटेल ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अब मामला भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के पाले में है। उनको ही इस मसले का हल निकालना है।
27th December, 2018