लखनऊ, यूरिड न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गाजीपुर और वाराणसी के दौरे पर है। प्रधानमंत्री मोदी गाजीपुर के आरटीआइ मैदान में आयोजित समारोह में महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करने के बाद राजभर समाज की सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वे गाजीपुर मेडिकल कालेज का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी में 278 करोड़ की सौगात देंगे। वहीं सुहेलदेव समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और अपना दल(एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने आज पीएम की रैली से दूरी बनाई है। बीजेपी नेताओं द्वारा अपने पार्टी को लेकर सौतेलेपन व्यवहार से यह दोनों नेता खफा है। इसलिए पीएम और सीएम के कार्यक्रम मे ना जाने का निर्णय लिया है।
गाजीपुर में पीएम का हेलीकाप्टर आरटीआइ मैदान में दोपहर 12.20 बजे लैंड करेगा। वे गाजीपुर में करीब सवा घंटे तक रहेंगे। गाजीपुर की जनसभा में एक लाख से अधिक की भीड़ जुटने का अनुमान है। प्रधानमंत्री बनने के बाद गाजीपुर में उनका यह दूसरा आगमन है। इससे पहले वह 14 नवंबर 2016 को इसी मैदान में आए थे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में राज्यपाल रामनाईक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा सहित केंद्र व प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे।
यहां वे चांदपुर स्थित नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र जाएंगे जहां उन्हें इसका उद्घाटन करना है। इसके बाद पीएम बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर प्रस्थान करेंगे, जहां वन डिस्टि्रक वन प्रोडक्ट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
21 सौ करोड़ का ऋण करेंगे वितरित
टीएफसी में प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी समेत पूर्वाचल के 11 जिलों के हस्तशिल्पियों को 21 सौ करोड़ से अधिक का ऋण वितरित करने के साथ ही किट प्रदान करेंगे। प्रयागराज में होने वाले कुंभ पर आधारित काफी टेबल बुक का विमोचन करने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर कारिडोर के फाइनल डिजाइन का ब्लू प्रिंट देखने के साथ ही काशी में भविष्य में होने वाले विकास कार्यो का प्रेजेंटेशन भी देखेंगे।
29th December, 2018