लखनऊ, यूरिड न्यूज़। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर 9 आईएएस अफसरों के तबादले किए है। इन अफसरों में से कुछ को नई जिम्मेदारी दी गई है तो कुछ अधिकारियों को वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ ही नए विभागों की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देखें, तबादला हुए अफसरों की सूची--
अफसर--वर्तमान तैनाती--नवीन तैनाती
1. यशवन्त राव- रजिस्ट्रार, डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय--मण्डलायुक्त, मुरादाबाद मण्डल।
2. प्रीती शुक्ला-- विशेष सचिव, लोक निर्माण विभाग-- सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग।
3. डॉ. अनीता भटनागर जैन-- अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा विभाग-- अपर मुख्य सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग।
4. डॉ. प्रशान्त त्रिवेदी-- प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य, एवं परिवार कल्याण विभाग एवं आयुष विभाग-- प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य, एवं परिवार कल्याण विभाग।
5. जयन्त नार्लिकर-- अपर निदेशक (प्रशासन) एसजीपीजीआई एवं विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग-- सचिव, आयुष विभाग।
6. सी इन्दुमती-- अपर गन्ना आयुक्त, उत्तर प्रदेश, लखनऊ-- विशेष सचिव, महिला कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक, महिला कल्याण।
7. महेंद्र कुमार-- विशेष सचिव, नगर विकास विभाग-- सचिव, पंचायती राज।
8. अनुराग श्रीवास्तव-- प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास विभाग, विशेष कार्याधिकारी, नोएडा एवं आयुक्त, ग्राम्य विकास एवं परियोजना निदेशक, समुदाय परियोजना-- वर्तमान पद के साथ, प्रमुख सचिव, पंचायती राज।
9. राजेंद्र कुमार तिवारी-- अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग-- अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग।
देखें, तबादला हुए अफसरों की सूची--
अफसर--वर्तमान तैनाती--नवीन तैनाती
3rd January, 2019