लखनऊ, यूरिड मीडिया न्यूज। एस.टी.एफ. ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में घोटाले करने वाले नेशनल कालेज के प्रिंसिपल उमाशंकर सिंह कक्षनिरीक्षक राजस्य इंस्पेक्टर शाहनूरजहां सहित 20 साल्वर गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना गोसाईगंज थाने का सिपाही है। इसके अलावा प्रयागराज में 05 ,कानपुर मुरादाबाद में दो-दो और आजमगढ़ और आगरा में एक-एक तथा लखनऊ सहित अन्य जनपदों में 10 नकलची पकड़े गये है। एस.टी.एफ. के एस.एस. अभिषेक सिंह ने बताया कि लखनऊ के नेशनल इंटर कालेज में छापे मारी गयी। जिसमें नकल कराने के आरोपी कालेज के पिं्रसिपल उमाशंकर सिंह कक्षनिरीक्षक शाहनूरजहां, पर्यटन विभाग के कर्मचारी विजय मिश्रा, वी.एस. जोशी, दयानन्द इंटर कालेज कक्ष निरीक्षक अशोक मिश्रा, रामइकबाल, खुर्शीद आलम, वीर केश यादव, को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी वाट्एप और फोनकाल के माध्यम से अभ्यर्थियोें को उत्तर बता रहे थे। गैंग का सरगना अरूण सिंह गोसाईगंज थाने में सिपाही है जो परीक्षा के समय नेशनल इंटर कालेज के बाहर मौजूद था। प्रयागराज में एस.टी.एफ. ने गिरोह को दूसरे सरगना नागेन्द्र सिंह सहित पाचं साल्वर को गिरफ्तार किया है। अयोध्या में एक अभ्यर्थी इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयाग करते पकड़ा गया है। इसी तरह अन्य जनपदोें में भी साल्वर और नकल कराने वाले गैंग के लोग पकड़े गये है।
7th January, 2019