लखनऊ, यूरिड न्यूज़। सोमवार को प्रदेश के गृहविभाग ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादला किया है। इसमें एडीजी से लेकर एसपी तक के अफसर शामिल हैं। आठ जिलों के पुलिस कप्तानों के स्थान पर नए पुलिस कप्तान तैनात किए गए हैं जबकि लखनऊ और बरेली समेत पांच रेंज में नए डीआईजी और आईजी भेजे गए हैं।
सोमवार को जारी 64 अफसरों की तबादला सूची में 18 अधिकारियों को उनके पूर्व के स्थान पर प्रमोशन के साथ बरकरार रखा गया है। जबकि 46 को नई तैनाती दी गई है। सूची में आईपीएस अफसरों के ग्रुप में हुए विवाद की छाप भी दिख रही है। यूपी 100 के एडीजी आदित्य मिश्रा को हटा कर सीबीसीआईडी भेज दिया गया है। जबकि मुरादाबाद के आईजी रहे बिनोद कुमार सिंह को पीएसी का एडीजी बनाया गया है जबकि एसके भगत को लखनऊ रेंज का नया आईजी बनाया गया है।
वहीं डीजीपी मुख्यालय में तैनात उनकी पत्नी रेणुका मिश्रा को भर्ती बोर्ड भेज दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय में तैनात नीरा रावत एडीजी कार्मिक बनी रहेंगी। डीजीपी ने उन्हें लोक शिकायत का काम दिया था। और रेणुका को कार्मिक की जिम्मेदारी देते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा था। वहीं आईपीएस विवाद में डीआईजी दीपक कुमार को रेंज मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें पीएसी मेरठ सेक्टर का ही डीआईजी बना दिया गया।
बरेली के आईजी रहे डीके ठाकुर को प्रमोशन के बाद एडीजी यूपी 100 की जिम्मेदारी दी गई है। बरेली में राजेश पांडेय को डीआईजी रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। डीजीपी आफिस में तैनात राजा श्रीवास्तव को पीटीसी सीतापुर भेजा गया है। लखनऊ रेंज के आईजी रहे सुजीत पांडेय को टेलीकाम में एडीजी बनाया गया है।
देखें लिस्ट -
देखें लिस्ट -
8th January, 2019