यूरीड न्यूज़-मायावती ने अखिलेश से कहा घबराना नहीं। हम आपके साथ हैं। भाजपा के साजिश और दबाब का सामना साथ में मिल कर करेंगे। मायावती ने कहा भाजपा साजिश करने वाली पार्टी है और विरोधियों को दबाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाती है। 2003 में भाजपा ने दबाब बनाया था कि 2004 लोकसभा में 60 सीटें भाजपा को देकर बसपा समझौता कर ले लेकिन मैंने मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी और दबाव में नहीं आयी। मायावती ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर आरोप लगाया कि विरोधियों को दबाने के लिए दोनों पार्टी माहिर है।
8th January, 2019