लखनऊ, यूरिड न्यूज़। सपा बसपा गठबंधन के मौके पर मायावती द्वारा प्रगतिशील समाज पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव द्वारा बनाई गयी पार्टी में भाजपा का पैसा लगाने के आरोपों पर शिवपाल ने पलटवार किया है।
शिवपाल ने कहा कि मायावती ने सत्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वर्तमान बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन को राखी बांधी। शिवपाल ने कहा कि मायावती खुद प्रदेश की तीन बार मुख्यमंत्री भाजपा के सहयोग से ही बनी है।
शिवपाल यादव ने जवाब देते हुए कहा कि वह पिछड़ों, दलितों और मुस्लिमों के वोट के नाम पर भाजपा के गोद में बैठ चुकी है। कहीं ऐसा ना हो कि चुनाव बाद मायावती भाजपा से फिर जा मिले। मायावती पर बरसते हुए उन्होने कहा कि यह बेहद दुखद है कि आर्थिक भ्रष्टाचार में संलिप्त और खुद पार्टी का टिकट बेचने वाली मायावती मुझ पर भाजपा से आर्थिक सहयोग मिलने का आरोप लगा रही है। साथ ही कहा कि मायावती ने यह गठबंधन भी पैसे लेकर किया है।
13th January, 2019