यूरिड न्यूज, लखनऊ:- उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए है। सरकार ने रविवार की जगह अब दो दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में अब शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। हालांकि इस बीच जरूरी सामानों के प्रतिबंध में छुट रहेगा। गौरतलब है कि सोमवार को इलाहाबाद हाइकोर्ट के 5 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने के फैसले को सरकार ने मानने से इंकार कर दिया था। सरकार ने गरीबों की आजीविका का हवाला देकर कोर्ट के आदेश को स्वीकार नहीं किया है।
20th April, 2021