Urid News Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुँच चुके है। यहाँ पीएम काशी विश्वनाथ क्वारीडोर का उदघाटन करेंगे। पीएम के साथ यहाँ 7 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
करीब सवा 5 लाख स्क्वायर फीट में बने काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी कहा जाता है। इसमें कुल छोटी बड़ी मिलाकर 23 इमारतें और 27 मंदिर शामिल हैं। इससे आप इसकी भव्यता का अंदाजा लगा सकते हैं। अब काशी विश्वनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को तंग और संकरे रास्ते से निजात मिलेगी। पूरी जगह को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है। आस-पास के घरों को एक रंग में रंगा गया है। सड़कों से लेकर चौराहे तक झालरे लगाई गई हैं, जिससे इस कॉरिडोर की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं।
पीएम मोदी करेंगे विशेष मुहूर्त में लोकार्पण
पीएम नरेन्द्र मोदी विशेष तिथि के विशेष समय पर क्वारीडोर का लोकार्पण करेंगे। सोमवार दोपहर भार्गव मुहूर्त 1: 37 pm से 1: 57 pm तक है। इस समय से पहले ही पीएम मोदी उदघाटन स्थल पहुँच जाएंगे।
पीएम मोदी करेंगे विशेष मुहूर्त में लोकार्पण
पीएम नरेन्द्र मोदी विशेष तिथि के विशेष समय पर क्वारीडोर का लोकार्पण करेंगे। सोमवार दोपहर भार्गव मुहूर्त 1: 37 pm से 1: 57 pm तक है। इस समय से पहले ही पीएम मोदी उदघाटन स्थल पहुँच जाएंगे।
12th December, 2021