मिर्ज़ापुर, प्रिंस राज : 15 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे विंध्याचल से मिर्ज़ापुर हाइवे पर एक होटल के पास एक घोड़ा गंभीर अवस्था में घायल कड़ी धूप में सड़क पर पड़ा मिला, जानकारी से मालूम चला कि किसी ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे उसका दाया पैर टूट गया, हालत गंभीर थी, लेकिन जिंदा झटपटा रहा था। प्राथमिक तौर पर इलाज की जरूरत थी।
मैंने किसी एनजीओ के सहारे उसके मदद का विचार बनाया लेकिन इस छोटे से शहर में किसी भी तरह का कोई एनजीओ पशु की देखरेख के लिए संचालित नहीं था। मैंने पशुधन विभाग को फोन कर मदद मांगी, जहां से एक महिला अधिकारी का सीयूजी नंबर मिला, जिसका फोन नहीं मिला, बाद में स्थानीय चिकित्सालय की महिला डॉक्टर व मुख्य चिकित्साधिकारी के सीयूजी में दर्जनों फोन किया किसी का नंबर नहीं उठा। उसके बाद स्थानीय पालिका को दर्जनों फोन किए किसी ने नंबर नहीं उठाया। कार्यालय जाकर विभागीय लोगों से संपर्क कर घोड़े को हाइवे से किनारे कही छाव में करने की गुहार लगाई लेकिन पालिका परिषद के लोग तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि हम सिर्फ मरे हुए जानवर ही उठाते है ज़िंदों के लिए हमारा क्या काम। बाद इसके स्थानीय पशु चिकित्सालय के डॉक्टर के पास पहुंचा तो पता चला कि आज विकास भवन कार्यालय में मीटिंग चल रही इसलिए वहाँ मौजूद नहीं। विकास भवन कार्यालय पहुंचा तो पशु स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की मीटिंग चल रही थी। किसी तरह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से बात कर मामले से अवगत कराया तो कुछ असहमति के बाद श्रीमान ने उसे पशु चिकित्सालय भेजने के लिए कहा जहां उसका पूर्णतया इलाज कराने की बात कही।
दुबारा से नगर पालिका पहुँच कर अधिशासी अधिकारी से बात कर घोड़े को नजदीकी पशु चिकित्सालय में भेजवाने की गुहार लगाई, क्योकि यह क्षेत्र नगर पालिका परिषद के अधीन है, साहब फोन पर मान गए लेकिन कोई मदद नहीं मिला, कर्मचारियों से निजी खर्चे पर कार्य करने को कहा तो पता चला कि विभाग में सिर्फ एक ही गाड़ी है वह भी खराब है ऐसे में वह कैसे पशु को लेकर जाएंगे?
अंत में सब हार मैं स्वयं से उसे किसी तरह पशु चिकित्सालय ले जाने के लिए पहुंचा तो पता चला कि घोड़ा मर चुका था जिसे नगर पालिका परिषद की टीम उठाकर ले जा चुकी थी, क्योकि यह खबर सोशल मीडिया पर चल गयी थी, जिससे उन्हें यह बात पहले ही पता थी वह बस उसके मरने भर का ही इंतजार कर रहे थे। अंतत वह उसे गाड़ी में भरकर तकरीबन 10 किलोमीटर दूर पहाड़ी में फेकने चले गए और इस तरह से उन्होने अपने दायित्व को पूरा कर दिया।
16th July, 2022