Urid News Mirzapur: यहाँ अमानगंज कोतवाली कटरा क्षेत्र की एक महिला ने एसपी ऑफिस में पत्रक सौंपक न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि उनके पड़ोसी ने जमीनी विवाद को लेकर उनके साथ मारपीट व छेड़खानी की है। उनका कहना है कि विरोध करने पर महिला के भाई के खिलाफ शांति भंग में 151 का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर दी गई जबकि विपक्षी अभी भी खुले घूम रहे है। पीड़िता ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी सूचना दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
अमानगंज निवासी चाँदनी खान ने अपने पड़ोसी शमशेर, बच्चे बाबू, बेबी व अन्य अज्ञातों के खिलाफ एसपी कार्यालय में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहाई लगाई है। महिला का आरोप है कि विपक्षी जमीन के विवाद के मुद्दे को लेकर एकराय होकर उनके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई हुई लेकिन विपक्षी के खिलाफ एक मामूली एनसीआर दर्ज कर खानपूर्ति कर दी गई।
28th July, 2022