Mirzapur: मिर्ज़ापुर के जसोवर गाँव में कुछ मनचले दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि जब वह शाम 5 बजे के करीब घर से निकला तो तीन मनचले दबंग ने उसपर हमला बोल दिया और ईट डंडों से उसकी पिटाई भी की।
रविवार शाम इस्माइल उर्फ धर्मेंद्र अपने घर से किसी कार्य के लिए बाहर निकला। पैतृक आवास से कुछ दूरी पर उसके ससुराल पक्ष के तीन लड़कों ने उसपर धावा बोल दिया और मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित के भाई मुस्तक़ीम ने बताया कि धर्मेन्द्र ने इसी वर्ष निकाह किया था, जिसमें उसके ससुराल पक्ष के कुछ लोग नाराज थे और लगातार धमकियाँ दे रहे थे। इस बीच ससुराल पक्ष के आबिद, समसीर, आयीस नामक युवकों ने मौका देखकर छोटे भाई धर्मेन्द्र पर धावा बोल दिया जिसमें धर्मेन्द्र चोटिल हो घायल हो गया। जिसके इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया लेकिन हालत गंभीर होता देखकर उसे वाराणसी ट्रामा रेफर कर दिया गया।
पीड़ित के भाई मुस्तक़ीम का आरोप है कि पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई नहीं की। मामूली धाराओं में एनसीआर दर्ज कर खानापूर्ति कर दी। उसके बाद भी विपक्षीगणों को गिरफ्तार नहीं किया गया। इस मामले को लेकर वह एसपी ऑफिस जाकर शिकायत करेंगे।
1st August, 2022