Lucknow: जनपद में एक महिला की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। महिला द्वारा उक्त जमीन की रजिस्ट्री है जिसका बैनामा वर्तमान खतौनी में नाम भी दर्ज है।
महिला ने बताया कि जब वह अपने पूरे कागजात लेकर जमीन पर निर्माण कार्य कराने पहुंची तो विपक्षी जन व परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा मौके पर निर्माण कार्य रोककर गाली गलौज व अभद्रता की गई। साथ ही महिला व बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसका उनके पास वीडियो भी है। महिला ने बताया कि विपक्षी आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति है इन पर पहले भी भूमि विवाद व अपराधिक गतिविधियों से संबंधित मामले है।
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को देवरिया के फतेहपुर क्षेत्र में हुए जमीनी विवाद को लेकर हत्या मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में जमीनी विवाद के मामलों में एक सप्ताह में कार्रवाई करने के साथ ही ऐसे भू माफियाओं को चिन्हित कर उनपर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही महिलाओं से जुड़े मामले में प्राथमिकता के तौर पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है।
महिला ने बताया कि जब वह अपने पूरे कागजात लेकर जमीन पर निर्माण कार्य कराने पहुंची तो विपक्षी जन व परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा मौके पर निर्माण कार्य रोककर गाली गलौज व अभद्रता की गई। साथ ही महिला व बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसका उनके पास वीडियो भी है। महिला ने बताया कि विपक्षी आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति है इन पर पहले भी भूमि विवाद व अपराधिक गतिविधियों से संबंधित मामले है।
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को देवरिया के फतेहपुर क्षेत्र में हुए जमीनी विवाद को लेकर हत्या मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में जमीनी विवाद के मामलों में एक सप्ताह में कार्रवाई करने के साथ ही ऐसे भू माफियाओं को चिन्हित कर उनपर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही महिलाओं से जुड़े मामले में प्राथमिकता के तौर पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है।
27th November, 2023