यूरीड मीडिया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस के दौरे पर हैं. आज अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से चर्चा कर रहे हैं. पीएम ने पुतिन से वार्ता के दौरान आतंकवाद का मुद्दा उठाया है. पीएम ने कहा कि आतंकवाद हर देश के लिए खतरा बना हुआ है. साथ ही पीएम ने अपनी बातचीत के दौरान कोरोना काल के वक्त हुई भारत-रूस की पेट्रोल-डीजल डील की भी सराहना की है.
पीएम ने कहा कि संघर्ष से मानव के लिए संकल्प भारत-रूस मित्रता के करण में अपने किसानों के लिए फूड, फ्यूल और उर्वरक प्राप्त करने में सक्षम था. ये सब हमारी दोस्ती की भूमिका के कारण हुआ. हमारे किसानों के प्रति प्रतिबद्धता, रूस भारत सहयोग और बढ़े, आम आदमी को भोजन और ईंधन की मदद मिले. ऐसे समय अपने के सहयोग के चलते पेट्रोल-डीजल की महंगाई से बचाया. दुनियाभर को ये समझना होगा कि भारत-रूस का पेट्रोल-डीजल पर सहयोग सराहनीय है. हमारे इस कारोबार के कारण भारत के लोगों को पेट्रोल डीजल की मार से बचा पाए इसके लिए मैं रूस का धन्यवाद करता हूं.
'मेकिंग इंडिया से भारतीय युवाओं को मिला रोजगार'
भारत का जो मेकिंग इंडिया का आइडिया है उसकी तारीफ करनी होगी. इससे भारतीय युवाओं के लिए रोजगार के लिए नए आयाम बना है. आने वाले दिनों में इसके अच्छे परिणाम मिलने और भारत-रूस की दोस्ती और मजबूत होगी. भारत और रूस के बीच समझौता दुनिया में स्थिरता लाई है. दुनिया के अन्य हिस्सों में पेट्रोल-डीजल का संकट है, लेकिन भारत पर इसका असर नहीं है, रूस ने भारत को महंगाई से बचाया, भारत में विनिर्माण रूस का ही सहयोग है. इससे भारत में युवाओं के लिए नौकरियां मिली और विनिर्माण के नए रास्ते खुले.
'हमने 4 से 5 घंटे मुद्दों पर किया विश्लेषण'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरी इस रूस की यात्रा पर पूरी दुनिया का ध्यान केंद्रित है और हम एक साथ 4 से 5 घंटे अपने मुद्दों पर विश्लेषण कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन पर बोलते हुए कहा कि यूक्रेन पर सम्मानजनक तरीके से विचारों का आदान-प्रदान किया गया. भारत ने सफलतापूर्वक जी 20 का आयोजन किया गया. सभी लोग विश्व में शांति चाहते हैं. मानवता शांति चाहती है. छोटे बच्चों को मारा जाना हृदय विदारक है, यह डरावना है. हमने विस्तार से बात की, जब निर्दोष लोग मरते हैं तो मानवता लहूलुहान हो जाती है. हमें दिल में दर्द महसूस होता है. भावी पीढ़ी के लिए शांति जरूरी है.
9th July, 2024