यूरीड मीडिया- प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार में गौतम अडानी के साथ मिले हुए हैं। उन्होंने अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप लगने के बाद उद्योगपति की गिरफ्तारी की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि अडानी 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले और कई अन्य मामलों में नाम आने के बावजूद वह खुलेआम घूम रहे हैं क्योंकि उन्हें पीएम मोदी द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।
कांग्रेस सांसद ने कहा, "अब यह बिल्कुल स्पष्ट और स्थापित हो चुका है कि अडानी ने भारतीय कानून और अमेरिकी कानून दोनों को तोड़ा है। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि अडानी इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह क्यों घूम रहे हैं। यह हमारी कही गई बातों की पुष्टि है प्रधानमंत्री अडानी को बचा रहे हैं और प्रधानमंत्री अडानी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं।"
जेपीसी की मांग
राहुल ने कहा, 'हम इस मुद्दे को उठा रहे है, नेता प्रतिपक्ष होने के नारे मेरे जिम्मेदारी है कि इस मुद्दे को संसद में उठाऊं। जेपीसी की मांग हमारी है। हम चाहते हैं कि अडानी जी को एकदम अरेस्ट किया जाए। हम जानते हैं कि अडानी जी अरेस्ट नहीं होंगे क्योंकि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री उनके पीछे खड़े हैं। यहां का युवा छोटा सा कोई क्राइम करता है तो वह जेल चला जाता है लेकिन अडानी जी का कुछ नहीं होता है।'
उन्होंने कहा कि जेपीसी जरूरी है। अमेरिकन एजेंसी ने कहा है कि इन्होंने क्राइम किया है लेकिन प्रधानमंत्री यहां कुछ नहीं कर रहे हैं। वो अगर कुछ करना भी चाहें तो नहीं कर सकते हैं क्योंकि वो अडानी जी के कंट्रोल में हैं। 2 हजार करोड़ का स्कैम किया है।
इन देशों का किया जिक्र
विदेशों में अडानी के बिजनेस का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'अडानी ने मोदी जी की मदद से बांग्लादेश में काम किया है, वहां जांच शुरू हो गई है। श्रीलंका में जांच की बात हो रही है। केन्या में भी.. ये एक पैर्टन है, जहां प्रधानमंत्री कहीं जाते हैं वह हिंदुस्तान की सरकार की क्रेडिबिलिटी को लाइन पर डालते हैं और अडानी जी को बिजनेस दिलाते हैं। सच्चाई तो बाहर आएगी और हम पीछे छोड़ने वाले नहीं है।'
माधवी पुरी बुच कर रही हैं अडानी को प्रोटेक्ट
सेबी चीफ माधवी पुरी बुच का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'माधवी पुरी बुच हमारा पहला उदाहरण था, हमने दिखाया कि माधवी बुच ने अपना काम नहीं किया। उसका कारण भ्रष्टाचार, आपसी हितों का टकराव था। उनको हटाया नहीं गया है। देश जानता है, हिंदुस्तान का हर रिलेटर निवेशक जानता है कि माधवी बुच करप्ट हैं और वह अडानी का बचाव कर रही हैं।'
चीफ मिनिस्टर 10-15 करोड़ के लिए अंदर चले जाते हैं- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा, 'हिंदुस्तान में अडानी जी का कुछ नहीं किया जा सकता है. चीफ मिनिस्टर 10-15 करोड़ के लिए अंदर चले जाते हैं और अडानी जी 2000 करोड़ का स्कैम करते हैं और वो बाहर घूम रहे हैं। क्योंकि नरेंद्र मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैं। अमेरिका की जांच में कहा गया है कि अडानी ने हिंदुस्तान और अमेरिका में क्राइम किया है। मगर हिंदुस्तान में अडानी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। हमारी मांग है कि अडानी को आज गिरफ्तार किया जाना चाहिए. माधबी बुच जो उनकी प्रोटेक्टर हैं उनकी जांच होनी चाहिए और उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए।'
राज्य भी लें एक्शन
राहुल गांधी ने कहा, 'जो भी इस मामले में शामिल हैं, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. आपने राज्यों का नाम लिया है। राजस्थान भी इसमें शामिल है, कुछ दिन पहले ही बीजेपी सरकार ने इस तरह का कॉन्ट्रेक्ट राजस्थान में किया। महाराष्ट्र में भी बीजेपी सरकार ने इसी तरह का कॉन्ट्रेक्ट किया है और वही छत्तीसगढ़ में भी था। मेरा कहना है कि जहां भी ये हुआ है, चाहे बीजेपी की सरकार हो या अपोजिशन की सरकार हो, जांच होनी चाहिए, सजा मिलनी चाहिए।'
राहुल गांधी ने कहा कि मेन बात है कि जो किंगपिंग है उसे जेल में जाना चाहिए, उससे पूछताछ होनी चाहिए। अडाणी जी हिंदुस्तान में रोज भ्रष्टाचार कर रहे हैं ये अमेरिका की एफबीआई ने कहा है। जहां भी करप्शन है वहां जांच जरूर होनी चाहिए। अडानी जी ने हिंदुस्तान को हाईजैक कर लिया है।
21st November, 2024