यूरीड मीडिया- प्रशांत किशोर ने बीपीएससी और नीतीश कुमार की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कहा है कि बीपीएससी की अधिकांश सीटों का सौदा हो चुका है। तीस लाख से लेकर 2 करोड़ तक में डील हुई है। इसी वजह से सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा रद्द नहीं करने और री एग्जाम नहीं कराने पर अडिग है। पूर्णिया निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव के सूर भी प्रशांत किशोर से मिलते दिख रहे हैं। उन्होंने भी कहा है शिक्षा माफिया, भ्रष्ट पदाधिकारी और कुछ नेता का गठजोर है जो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
पटना गांधी मैदान में खुले आसमान के नीचे प्रशांत किशोर अपने समर्थकों के साथ रात भर डटे रहे। उनका आमरणन अनशन जारी है। सुबह से कई जिलों से छात्र और जन सुराज के कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंच रहे है। प्रशंत किशोर ने कहा कि बच्चा बच्चा कह रहा है कि एक एक सीट की सौदेबाजी हो रही है। कुछ अधिकारी, बीपीएससी के दलाल और कुछ नेता मिलकर यह काम कर रहे हैं। एक पद के लिए तीस लाख से दो करोड़ का रेट चल रहा है। इसमें शिक्षा माफिया का बड़ा रोल है। यह बात सबको मालूम है तो नीतीश कुमार को नहीं मालूम है क्या। बिना मतलब एग्जाम का ढोंग रचा रहे हैं और छात्रों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।
पीके ने कहा कि नीतीश कुमार ने एक बार अभियान चलाया था कि डिग्री लाओ, नौकरी पाओ। अब उन्हें कहना है कि भर भर के रुपए लाओ, नौकरी ले जाओ। छात्रों को क्यों परेशान कर रहे है। पीके ने दावा किया कि मांगों को पूरा किए जाने तक उनका अनशन चलता रहेगा। प्रशांत किशोर ने पहले भी यह बयान दिया था कि आधे से अधिक सीटों पर डील फाइनल हो चुका है। इसी वजह से आयोग री एग्जाम लेने को तैयार नहीं है।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी कहा है कि बीपीएससी के सीटों को बेचा जा चुका है। पांच से हजार करोड़ का धंधा किया गया है। इसमें शिक्षा माफिया, भ्रष्ट अधिकारी और कुछ नेता मिले हुए हैं।
पटना गांधी मैदान में खुले आसमान के नीचे प्रशांत किशोर अपने समर्थकों के साथ रात भर डटे रहे। उनका आमरणन अनशन जारी है। सुबह से कई जिलों से छात्र और जन सुराज के कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंच रहे है। प्रशंत किशोर ने कहा कि बच्चा बच्चा कह रहा है कि एक एक सीट की सौदेबाजी हो रही है। कुछ अधिकारी, बीपीएससी के दलाल और कुछ नेता मिलकर यह काम कर रहे हैं। एक पद के लिए तीस लाख से दो करोड़ का रेट चल रहा है। इसमें शिक्षा माफिया का बड़ा रोल है। यह बात सबको मालूम है तो नीतीश कुमार को नहीं मालूम है क्या। बिना मतलब एग्जाम का ढोंग रचा रहे हैं और छात्रों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।
पीके ने कहा कि नीतीश कुमार ने एक बार अभियान चलाया था कि डिग्री लाओ, नौकरी पाओ। अब उन्हें कहना है कि भर भर के रुपए लाओ, नौकरी ले जाओ। छात्रों को क्यों परेशान कर रहे है। पीके ने दावा किया कि मांगों को पूरा किए जाने तक उनका अनशन चलता रहेगा। प्रशांत किशोर ने पहले भी यह बयान दिया था कि आधे से अधिक सीटों पर डील फाइनल हो चुका है। इसी वजह से आयोग री एग्जाम लेने को तैयार नहीं है।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी कहा है कि बीपीएससी के सीटों को बेचा जा चुका है। पांच से हजार करोड़ का धंधा किया गया है। इसमें शिक्षा माफिया, भ्रष्ट अधिकारी और कुछ नेता मिले हुए हैं।
3rd January, 2025