![Urid Media Group](/protected/uploadedImages/URID_67b096f345251chattiasgarh_election.jpg)
यूरीड मीडिया- छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी. भारतीय जनता पार्टी ने सभी 10 नगर निगमों में जीत का परचम लहराया है. जबकि कांग्रेस निगम में खाता भी नहीं खोल पाई है. जबकि 49 नगर पालिका में बीजेपी को 35, कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली है. इतना ही नहीं नगर पालिका में आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोल लिया है. AAP ने बोदरी की एक सीट पर जीत हासिल की है. जबकि 5 सीटें निर्दलीय के खाते में गई हैं.
बात नगर पंचायत की करें तो यहां भी भारतीय जनता पार्टी ने भी बड़ी जीत हासिल की है. नगर पंचायत की 114 सीटों में से बीजेपी ने 81, कांग्रेस ने 22 और बहुजन समाज पार्टी ने 1 सीट पर जीत हासिल की है. जबकि 10 सीटें निर्दलीय के खाते में गई हैं.
नगरीय निकाय चुनाव में जीत पर क्या बोले सीएम विष्णुदेव?
नगरीय निकाय चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में बहुत अच्छा परिणाम आया है. मैं पुन: समस्त छत्तीसगढ़ के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है, मैं प्रदेश की जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि अटल विश्वास पत्र में हमने जो वादा किया है, उसे निश्चित रुप से शत-प्रतिशत पूरा करेंगे.
15th February, 2025