ब्रेकिंग न्यूज़

घर का बंटवारा, अखिलेश की लोकप्रियता धुमिल करने का प्रयास

4 of 6
घर का बंटवारा, अखिलेश की लोकप्रियता धुमिल करने का प्रयास

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

शिवपाल का दामन --

पारिवारिक विवाद में मुलायम सिंह यादव जिस भाई शिवपाल के राजनीतिक योगदान का गुणगान कर रहे थे, वह एक अराजक आैर अपराधी मुखौटा था। भ्रष्टाचार आैर भूमाफियों को लेकर भी शिवपाल का दामन साफ नही है। जिन सपा कार्यकर्ताओं के शिवपाल के पक्ष में होने की बात है, वह प्रदेश के दबंग आैर अराजक है। मुलायम की सरकार में यह आतंक हमेशा सरकार पर हावी रहा है। यही वजह रही है कि तमाम प्रयासों के बाद भी अखिलेश सरकार में कानून-व्यवस्था में सुधार होने के आसार नही बने। इन सारे हालातों के बाद भी अखिलेश की निश्चल मुस्कान आैर स्वच्छ छवि के कारण जनता में उसकी लोक प्रियता बनी हुई है। होना तो यह चाहिए था कि सपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान शिवपाल को सौपने से पहले मुलायम सिंह यादव को शिवपाल आैर अखिलेश की लोक प्रियता का सर्वे करा लेना चाहिए था। प्रदेश की राजनीति में अखिलेश युवा वर्ग का चेहरा बना हुआ है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अखिलेश के इस छवि को चुनौती नही दे पाये।...आगे क्लिक करे.