ब्रेकिंग न्यूज़

अखिलेश-राहुल बदलेंगे प्रदेश की तस्वीर

3 of 6
अखिलेश-राहुल बदलेंगे प्रदेश की तस्वीर

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

समाजवादी यदुबंश का बंटवारा--

अखिलेश के अकेला चलों की घोषणा के साथ ही वीसवीं सदी के अन्त में गठित समाजवादी पार्टी के बंटवारे का भी संकेत साफ हो गया है। अखिलेश की नयी युवा टीम ने पिता मुलायम के तमाम विरोधोंं के बाद भी उनके खिलाफ न कुछ कहने आैर न कुछ करने की रणनीति बनायी है आैर हर कार्य योजना में उनके आर्शिबाद की मुहर भी लगायेंगे। इसके विपरीत चचा शिवपाल की सपा से हर स्तर पर दो-दो हाथ करने को भी तैयार है। शिवपाल की सपा को नयी बिग्रेड ने (सपा-एम.एस.) अर्थात समाजवादी पार्टी (मुख्तार-शिवपाल) रखा है तो अखिलेश की सपा को ( सपा-एम.ए) अर्थात समाजवादी पार्टी (मुलायम-अखिलेश) रखा है। अखिलेश ने आज साफ तौर पर कहा कि बचपन में जब मेेरे साथ कोई नही था तो मैने खुद अपना नाम रखा था। अखिलेश के दिल में काफी दिनोंं से इस विवाद को लेकर कितनी भड़ास थी,वह खुलकर आज बाहर आ गयी। अखिलेश ने कहा कि मुलायम सिंह जी मेरे पिता है, यह प्राकृतिक सत्य है आैर इससे कभी अलग नही हुआ जा सकता परन्तु आगे बढ़ने के लिए व्यक्ति को अपना रास्ता बनाना पड़ता है। इसलिए अब पारिवारिक विवाद को छोड़ मैं अकेला ही चलूंगा चाहे कोई साथ दे या न दे।