ब्रेकिंग न्यूज़

अखिलेश-राहुल बदलेंगे प्रदेश की तस्वीर

5 of 6
अखिलेश-राहुल बदलेंगे प्रदेश की तस्वीर

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

अखिलेश-राहुल का राजनीतिक कूच --

अगले माह से प्रदेश की राजनीति में अखिलेश-राहुल की जोड़ी राजनीतिक कूच करेगी। प्रदेश में प्राय: मृत पड़ी कांग्रेस को राहुल ने खाट पंचायत कर अंगड़ाई की स्थिति में ला दिया है परन्तु कांग्रेसी विश्लेषक भी मानते है कि इन सारे प्रयासों के बाद भी पार्टी में अभी चुनावी जीत की स्थिति में नही आ पायी है। कांग्रेस नेतृत्व को पता है कि अकेले पर यूपी में राजनीतिक ताकत बनना संभव नही है। बिहार चुनाव में कांग्रेस को गठबंधन का लाभ मिला था आैर उसकी सीटों में बढ़ोतरी हुई। यही स्थिति यूपी में भी है परन्तु कांग्रेस को किसी मजबूत दल सपा-बसपा को अभी तक गठबंधन का साथ नही मिला। अब यदुबंशीय परिवार में कलह के बाद कांग्रेस को सपा की तरफ हाथ बढ़ाने का मौका मिला है। ऐसे हालात में अखिलेश-राहुल का साथ कांग्रेस के राजनीतिक उद्धार के लिए राम बाण साबित होगा। चचा से परेशान अखिलेश को भी एक नये मजबूत साथी की जरूरत है जो उन्हें राहुल में दिख रहा है। यूपी की राजनीति में राहुल कभी भी अखिलेश के प्रतिद्वन्दी नही हो सकते है आैर केन्द्र की राजनीति में दोनों एक दूसरे के सहायक बनकर नयी ताकत बन सकते है। ऐसे में अखिलेश-राहुल की दोस्ती देश एवं प्रदेश की भावी राजनीति के लिए अहम कदम साबित हो सकती है।