ब्रेकिंग न्यूज़

बेटा अखिलेश ही राजनीतिक उत्तराधिकारी, भाई शिवपाल की नही गली दाल

2 of 7
बेटा अखिलेश ही राजनीतिक उत्तराधिकारी, भाई शिवपाल की नही गली दाल

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

शिवपाल यादव अपनी यादवी समझ से ही राजनीति करते रहे। शिवपाल के नजदीकियों में हमेशा ही असामाजिक तत्वों का ही बोलबाला रहा। शिवपाल की नजदीकियां समाज एवं राजनीतिक के बहुत ही निम्न सोच के लोगों से मिलती जुलती थी और उनके साथ ऐसे ही तत्वों को बढावा दिया। मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक जीवन में कुछ प्रभावशाली एवं समाज के अराजकतत्वों का प्रभाव जरूर रहा परन्तु उनका राजनीतिक इस्तेमाल उतना ही होता था, जितना पार्टी के आर्थिक एवं जातीय पहलू को प्रभावित करता था। इसके अलावा मुलायम के रहते ऐसे तत्व कभी संगठन पर हावी नही हो सके। मुलायम के बाद सपा में ऐसे तत्वों को प्रभावी होने का मौका शिवपाल यादव ने दिया और यह दायरा और ही निम्नतम स्तर पर चलता चला गया। मुलायम के राजनीतिक जीवन में महिलाओं को कभी मोहरा नही बनाया गया परन्तु शिवपाल ने ऐसे तत्वों की भरमार कर दी।