यूरिड मीडिया डेस्क
--
भारत ने अन्तरिक्ष की दुनिया में अब ये बड़ा कीर्तिमान रचा है आपको बता दें की भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने बुधवार को श्रीहरिकोटा से एक ही उड़ान में एक साथ 20 सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च कर नया कीर्तिमान रचा है. इसरो के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान की ये उड़ान सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर लॉन्च की गईl इसरो ने 20 सैटेलाइटों को एक साथ लॉन्च करके अपने पहले 10 सैटेलाइटों के लॉन्चिंग के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है l
--
भारत ने अन्तरिक्ष की दुनिया में अब ये बड़ा कीर्तिमान रचा है आपको बता दें की भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने बुधवार को श्रीहरिकोटा से एक ही उड़ान में एक साथ 20 सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च कर नया कीर्तिमान रचा है. इसरो के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान की ये उड़ान सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर लॉन्च की गईl इसरो ने 20 सैटेलाइटों को एक साथ लॉन्च करके अपने पहले 10 सैटेलाइटों के लॉन्चिंग के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है l
17 कमर्शियल सैटेलाइट
--
पीएसएलवी सी-34 के 20 सैटेलाइटों में से 17 कमर्शियल सैटेलाइट हैं, यानी 17 सैटेलाइट दूसरे देशों के हैं जिन्हें भेजने के लिए इसरो ने उन देशों से फीस ली है, इसके अलावा दो सैटेलाइट देश के दो शिक्षा संस्थानों के हैं l इस लॉन्चिंग में एक सैटेलाइट कॉर्टोसैट 2 सीरीज का इसरो का अपना है l
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई
--
--
- इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर इसरो की इस सफलता के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी है।
- इसके साथ ही उन्होंने पुणे और चेन्नई के उन छात्रों के उत्साह की भी चर्चा की है.
- जिन्होंने सैटेलाइट के निर्माण में भूमिका निभाई है l
- पीएम ने लिखा है कि छात्रों का उत्साह देखकर वह बहुत खुश हैं l
क्लिक करे--
सलमान पर साधा निशाना, तो फ़ीमेल सिंगर को पड़ी गालियां
अब ट्रेन से भी मात्र एक घंटा 45 मिनट में होगा दिल्ली से लखनऊ तक का सफर!
फोटोशूट में अंडरगारमेंट पहनना ही भूल गईं ये खूबसूरत एक्ट्रेस...
22nd June, 2016