लखनऊ
:-
डालीगंज स्थित पक्का पुल पर शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे के राॅन्ग साइटड में चल रही रोडवेज बस ने टैम्पों व पांच बाइक को रौंद दिया।
जिससे 16 लोग घायल हो गए। घटना के बाद लोगो और पुलिस की मदद से इन सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया । जिसमे एक बुजुर्ग समेत दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। वही बिसवां निवासी ड्राइवर इकरार बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। देर रात पुलिस ने ड्राइवर इकरार को गिरफ्तार कर लिया। उसने इस घटना की वजह ब्रेक का फेल होना बताया है।
हादसा
--
- मड़ियांव निवासी टेंपो चालक अब्दुल कलीम ने बताया कि वह दिन में करीब ढाई बजे डालीगंज पुल से सवारी लेकर मड़ियांव की तरफ जा रहा था।
- पक्का पुल उतरते ही सामने से तेज रफ्तार से आती रोडवेज की बस (यूपी 34-टी-8150) दिखी।
- जब तक कुछ समझ आता, बस ने टक्कर मार दी।
- जिससे टेंपो पलट गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो की दोनों पिछली सीटें एक-दूसरे से सट गईं।
- उसमें दबे सात लोगों में से तीन के हाथ-पैर टूट गए।
पांच बाइक को रौंदा
--
- इसके बाद बस पांच बाइकों को भी रौंदते हुए पुल के फुटपाथ से टकराकर रुक गई।
- हादसे की सूचना पर चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
- दुर्घटना से पक्का पुल पर कुछ देर के लिए जाम लग गया।
- पुलिस ने क्रेन से बस को खिंचवाकर हसनगंज कोतवाली पहुंचाया।
- पक्का पुल पर रोडवेज बस गाड़ियों को टक्कर मारते बेकाबू हुई तो वहां से गुजर रहे राहगीर सहम गए।
अफरातफरी
--
- हादसे की वजह से पक्का पुल पर अफरातफरी मच गई और दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसमें करीब डेढ़ घंटे तक दर्जनों गाड़ियां फंसी रहीं।
- टेम्पो चालक कलीम ने बताया कि वह जैसे ही पुल पर आए अचानक बस सामने आ गई।
- बस की स्पीड इतनी तेज थी कि टेम्पो को टक्कर मारते हुए निकल गई।
- टेम्पो उसी में फंस गई। टेंपो में सवार मोहम्मद अतीक और रामरती को भी गंभीर चोट आई हैं।
क्लिक करे
-- फ्रांस के नीस में आतंकी हमले में 80 लोगों की मौत
:-
डालीगंज स्थित पक्का पुल पर शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे के राॅन्ग साइटड में चल रही रोडवेज बस ने टैम्पों व पांच बाइक को रौंद दिया।
जिससे 16 लोग घायल हो गए। घटना के बाद लोगो और पुलिस की मदद से इन सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया । जिसमे एक बुजुर्ग समेत दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। वही बिसवां निवासी ड्राइवर इकरार बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। देर रात पुलिस ने ड्राइवर इकरार को गिरफ्तार कर लिया। उसने इस घटना की वजह ब्रेक का फेल होना बताया है।
हादसा
--
16th July, 2016