यूरीड मीडिया ब्यूरो
--
आगामी विधानसभा चुनावो से पहले काँग्रेस और सपा को बड़ा झटका लगा है। काँग्रेस के तीन और सपा के एक विधायक बसपा में शामिल हुए है। बसपा में शामिल हुए सभी विधायक मुस्लिम है। इनके साथ ही शाहजहांपुर इलाके के भाजपा के पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा ने भी बसपा ज्वाइन की है। मायावती ने एक साथ तीन मुस्लिम विधायको को अपने पाले में कर सूबे के अल्पसंख्यक वोटो को बटोरने में जुटी कांग्रेस को भी करार झटका दिया। समाजवादी पार्टी के एक मुस्लिम विधायक को अपने साथ ले कर मायावती ने सूबे के अल्पसंख्यक वोटरों को भी यह सन्देश दिया कि बसपा उनके साथ खड़ी है। भाजपा के पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा का कहना है कि भाजपा अब व्यक्ति केंद्रित पार्टी हो गई है। इसलिए उन्होने बसपा ज्वाइन की है।
- तीन कांग्रेस विधायक रामपुर की स्वार क्षेत्र से विधायक नवाब काजिम अली खां, तिलोई क्षेत्र से विधायक डाक्टर मुस्लिम खां और स्याना क्षेत्र से विधायक दिलनवाज खां तथा बुढ़ाना सीट से सपा विधायक नवाजिश आलम खान ने बसपा जॉइन की।
- बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रान्तीय अध्यक्ष रामअचल राजभर की मौजूदगी में सभी विधायको कों बसपा में शामिल कराया गया।
- नसीमुद्दीन ने कहा कि बसपा की नीतियों से प्रभावित होकर सभी विधायकों ने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है।
क्लिक करे-- पठानकोट आतंकी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल का घर तोडेगा नगर निगम
--
आगामी विधानसभा चुनावो से पहले काँग्रेस और सपा को बड़ा झटका लगा है। काँग्रेस के तीन और सपा के एक विधायक बसपा में शामिल हुए है। बसपा में शामिल हुए सभी विधायक मुस्लिम है। इनके साथ ही शाहजहांपुर इलाके के भाजपा के पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा ने भी बसपा ज्वाइन की है। मायावती ने एक साथ तीन मुस्लिम विधायको को अपने पाले में कर सूबे के अल्पसंख्यक वोटो को बटोरने में जुटी कांग्रेस को भी करार झटका दिया। समाजवादी पार्टी के एक मुस्लिम विधायक को अपने साथ ले कर मायावती ने सूबे के अल्पसंख्यक वोटरों को भी यह सन्देश दिया कि बसपा उनके साथ खड़ी है। भाजपा के पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा का कहना है कि भाजपा अब व्यक्ति केंद्रित पार्टी हो गई है। इसलिए उन्होने बसपा ज्वाइन की है।
16th August, 2016