गाजियाबाद:-
गृहमंत्री राजनाथ सिंह करीबी बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया पर 11 अगस्त की रात एके-47 से जानलेवा हमला किया गया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। यूपी एसटीएफ़ टीम ने इस जानलेवा हमले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हमले के एक सूत्रधार को मंगलवार को गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस हमलावरों की पहचान करने में कामयाबी हासिल की। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने कई राज्यों में दबिश दे रही थी। एसटीएफ ने राम सिंह, निशांत सिंह और राहुल त्यागी को गिरफ्तार किया है।
कई लोग थे इस वारदात में शामिल--
- फायरिंग के समय मौके पर सात लोग थे, जबकि एक शख्स ने स्कूटी पर रेकी की थी।
- वारदात में गौतमबुद्ध नगर के गैंगस्टर रणदीप भाटी की भूमिका भी सामने आई है।
- सूत्रों ने संभावना जताई है कि रणदीप भाटी ने ही हमले के लिए एके-47 मुहैया करवाई।
- तेवतिया पर हुई फायरिंग के दौरान दनकौर इलाके का एक ग्राम प्रधान भी मौजूद था।
- उसी ने मुख्य आरोपी और रणदीप में मध्यस्थता करवाई थी।
- रणदीप भाटी इस समय बस्ती जेल में है।
- आरोपियों में एक वकील का नाम भी सामने आया है, जो हमलावरों की फॉर्च्युनर गाड़ी चला रहा था।
- बागपत के कुख्यात गैंगस्टर राहुल खट्टा के गिरोह का एक बदमाश भी इस साजिश में शामिल पाया गया है।
- राहुल खट्टा को पिछले साल सहारनपुर में हुए एनकाउंटर में मार गिराया गया था।
- सूत्र बताते हैं कि गाजियाबाद के महरौली गांव के रहने वाले बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया पर हुए हमले की रेकी उन्हीं के गांव के रहने वाले राम सिंह ने की थी।
- राम सिंह स्कूटी पर आया था।
- राम सिंह को पकड़ने में गाजियाबाद पुलिस को कामयाबी मिल गई है।
- पूछताछ में उसने बताया है कि गांव में रहने वाले यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल सुरेश दीवान की दिल्ली में हुई हत्या का बदला लेने के लिए उसके बेटे मनीष ने यह हमला कराया था।
- तेवतिया और सुरेश दीवान में रंजिश थी। मनीष ने खुद तेवतिया पर एके-47 से फायरिंग की थी।
क्लिक करे-- कांग्रेस का छलावा-----
गृहमंत्री राजनाथ सिंह करीबी बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया पर 11 अगस्त की रात एके-47 से जानलेवा हमला किया गया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। यूपी एसटीएफ़ टीम ने इस जानलेवा हमले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हमले के एक सूत्रधार को मंगलवार को गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस हमलावरों की पहचान करने में कामयाबी हासिल की। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने कई राज्यों में दबिश दे रही थी। एसटीएफ ने राम सिंह, निशांत सिंह और राहुल त्यागी को गिरफ्तार किया है।
- फायरिंग के समय मौके पर सात लोग थे, जबकि एक शख्स ने स्कूटी पर रेकी की थी।
- वारदात में गौतमबुद्ध नगर के गैंगस्टर रणदीप भाटी की भूमिका भी सामने आई है।
- सूत्रों ने संभावना जताई है कि रणदीप भाटी ने ही हमले के लिए एके-47 मुहैया करवाई।
- तेवतिया पर हुई फायरिंग के दौरान दनकौर इलाके का एक ग्राम प्रधान भी मौजूद था।
- उसी ने मुख्य आरोपी और रणदीप में मध्यस्थता करवाई थी।
- रणदीप भाटी इस समय बस्ती जेल में है।
- आरोपियों में एक वकील का नाम भी सामने आया है, जो हमलावरों की फॉर्च्युनर गाड़ी चला रहा था।
- बागपत के कुख्यात गैंगस्टर राहुल खट्टा के गिरोह का एक बदमाश भी इस साजिश में शामिल पाया गया है।
- राहुल खट्टा को पिछले साल सहारनपुर में हुए एनकाउंटर में मार गिराया गया था।
- सूत्र बताते हैं कि गाजियाबाद के महरौली गांव के रहने वाले बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया पर हुए हमले की रेकी उन्हीं के गांव के रहने वाले राम सिंह ने की थी।
- राम सिंह स्कूटी पर आया था।
- राम सिंह को पकड़ने में गाजियाबाद पुलिस को कामयाबी मिल गई है।
- पूछताछ में उसने बताया है कि गांव में रहने वाले यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल सुरेश दीवान की दिल्ली में हुई हत्या का बदला लेने के लिए उसके बेटे मनीष ने यह हमला कराया था।
- तेवतिया और सुरेश दीवान में रंजिश थी। मनीष ने खुद तेवतिया पर एके-47 से फायरिंग की थी।
क्लिक करे-- कांग्रेस का छलावा-----
17th August, 2016