लखनऊ:-
हसनगंज पुलिस ने एएसपी क्राइम के स्टेनो जयनारायण अवस्थी को अवैध असलहा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 0.32 बोर के कारतूस और रिवॉल्वर भी बरामद हुई है। वहीं एसएसपी ने जयनारायण को सस्पेंड कर उसके खिलाफ करवाही करने के आदेश दिए हैं।
हसनगंज कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार यादव के मुताबिक, गुरुवार रात उन्हें सूचना मिली कि अवैध असलहों के तस्कर गुलजार साहब की मजार के पास आ रहे हैं। मौके पर उन्हें 2 संदिग्ध लोग दिखे। पुलिस को देख दोनों भागे तो घेराबंदी करके एक को पकड़ लिया गया। उसके पास से 0.32 बोर का रिवॉल्वर और 3 कारतूस मिले। उसने अपना नाम शिवनगर, खदरा निवासी जयनारायण अवस्थी बताया। उसने यह भी बताया कि वह एएसपी क्राइम का स्टेनो है।
पहले से हैं, उसका आपराधिक रिकॉर्ड--
- जयनारायण कई साल से लखनऊ में ही डटा हुआ था।
- उस पर कई गंभीर आरोप लगे थे, लेकिन सिफारिस के चलते वह बचता रहा।
- जयनारायण को छुड़वाने के लिए शुक्रवार को भी कई विभागीय अधिकारियों ने पैरवी की, लेकिन एसएसपी ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने के आदेश दे दिए।
असलहे की डील में पकड़ा गया जयनारायण--
- जयनारायण गुरुवार रात अवैध असलहा बेचने आया था।
- डील के दौरान उसका दूसरे व्यक्ति से झगड़ा हो गया।
- दोनों के बीच मारपीट होते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।
- सरेआम उसके पास से असलहा मिलने के बावजूद जयनारायण ने पुलिस टीम पर रौब झाड़ा कि वह एएसपी क्राइम का स्टेनो है।
- यह सुनकर एक बार पुलिस भी सकते में आ गई।
एएसपी ने
की थी सिफारिश--
- एएसपी क्राइम डॉक्टर संजय कुमार के मुताबिक जयनारायण अवस्थी बीकेटी थाने में तैनात था।
- हाल ही में वह उनका स्टेनो बना था।
- वह उसके बारे में ज्यादा नहीं जानते।
- वहीं एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि जयनारायण को स्टेनो बनाने के लिए खुद एएसपी क्राइम ने सिफारिश की थी।
क्लिक करे-- रक्षा की वर्दी पहने वाले ने किया नाबलिंग का गैंगरेप
हसनगंज पुलिस ने एएसपी क्राइम के स्टेनो जयनारायण अवस्थी को अवैध असलहा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 0.32 बोर के कारतूस और रिवॉल्वर भी बरामद हुई है। वहीं एसएसपी ने जयनारायण को सस्पेंड कर उसके खिलाफ करवाही करने के आदेश दिए हैं।
- जयनारायण कई साल से लखनऊ में ही डटा हुआ था।
- उस पर कई गंभीर आरोप लगे थे, लेकिन सिफारिस के चलते वह बचता रहा।
- जयनारायण को छुड़वाने के लिए शुक्रवार को भी कई विभागीय अधिकारियों ने पैरवी की, लेकिन एसएसपी ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने के आदेश दे दिए।
- जयनारायण गुरुवार रात अवैध असलहा बेचने आया था।
- डील के दौरान उसका दूसरे व्यक्ति से झगड़ा हो गया।
- दोनों के बीच मारपीट होते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।
- सरेआम उसके पास से असलहा मिलने के बावजूद जयनारायण ने पुलिस टीम पर रौब झाड़ा कि वह एएसपी क्राइम का स्टेनो है।
- यह सुनकर एक बार पुलिस भी सकते में आ गई।
की थी सिफारिश--
- एएसपी क्राइम डॉक्टर संजय कुमार के मुताबिक जयनारायण अवस्थी बीकेटी थाने में तैनात था।
- हाल ही में वह उनका स्टेनो बना था।
- वह उसके बारे में ज्यादा नहीं जानते।
- वहीं एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि जयनारायण को स्टेनो बनाने के लिए खुद एएसपी क्राइम ने सिफारिश की थी।
क्लिक करे-- रक्षा की वर्दी पहने वाले ने किया नाबलिंग का गैंगरेप
20th August, 2016