मुजफ्फरनगर :-
एक माँ जो अपने बेटे के मरने के बाद उसकी आस्थियां लेकर दर दर की ठोकरे खा रही है।
माँ- बाप ने बेटे के मरने के बाद उसकी आस्थियां गंगा मे विसर्जित नही किया। वह चाहते है कि जिन लोगो ने उसके बेटे को मारा है। उन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, लेकिन दौराला पुलिस आरोपियों पर हत्या का मुकदमा ही दर्ज नहीं कर रही है। परिजन एफआईआर के लिए भटक रहे हैं। शुक्रवार को परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे, मगर कोई अधिकारी मौजूद नहीं मिला। इसके चलते उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।
पत्नी ने ली युवक की जान--
- मुजफ्फरनगर के दुल्हैरा निवासी बालेंद्र सिंह के मुताबिक, उनके पुत्र विनीत कुमार (23) की शादी करीब 9 माह पहले दौराला के पबरसा निवासी युवती से हुई थी।
- बालेंद्र का कहना है कि शादी के बाद से ही विनीत की पत्नी का व्यवहार अच्छा नहीं रहा।
- वह दिनभर मोबाइल पर अपने परिचितों से बात करती रहती थी।
- विरोध करने पर लड़ाई करती थी।
- 18 अगस्त को विनीत की पत्नी रक्षाबंधन के चलते अपने मायके आ गई।
- 21 अगस्त को उसने विनीत को अपने घर बुला लिया।
- रात में ही विनीत पबरसा पहुंच गया।
- 22 अगस्त की सुबह विनीत के परिजनों को उसके द्वारा जहर खाने की सूचना मिली।
- परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो वह मृत अवस्था में एंबुलेंस में पड़ा था।
- बालेंद्र का कहना है कि अस्पताल के बाहर मृतक के ससुरालवालों ने लाश को चुपचाप ले जाने के लिए कहा और ऐसा न करने पर बालेंद्र को भी जान से मारने की धमकी दी।
- डरे-सहमे परिजनों ने दुल्हैरा ले जाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने शव की अस्थियों का अभी तक विसर्जन नहीं किया है।
- परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या हुई है।
- बेटे को जहर देकर मारा गया है।
- दौराला पुलिस मृतक के ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही। वे विरोध स्वरूप अस्थियां लेकर कई बार मेरठ के चक्कर लगा चुके हैं।
क्लिक करे-- आजम को पीएम क्या चपरासी भी नहीं बनने दूंगा: संगीत सोम
मुजफ्फरनगर :-
एक माँ जो अपने बेटे के मरने के बाद उसकी आस्थियां लेकर दर दर की ठोकरे खा रही है।
माँ- बाप ने बेटे के मरने के बाद उसकी आस्थियां गंगा मे विसर्जित नही किया। वह चाहते है कि जिन लोगो ने उसके बेटे को मारा है। उन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, लेकिन दौराला पुलिस आरोपियों पर हत्या का मुकदमा ही दर्ज नहीं कर रही है। परिजन एफआईआर के लिए भटक रहे हैं। शुक्रवार को परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे, मगर कोई अधिकारी मौजूद नहीं मिला। इसके चलते उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।
पत्नी ने ली युवक की जान--
- मुजफ्फरनगर के दुल्हैरा निवासी बालेंद्र सिंह के मुताबिक, उनके पुत्र विनीत कुमार (23) की शादी करीब 9 माह पहले दौराला के पबरसा निवासी युवती से हुई थी।
- बालेंद्र का कहना है कि शादी के बाद से ही विनीत की पत्नी का व्यवहार अच्छा नहीं रहा।
- वह दिनभर मोबाइल पर अपने परिचितों से बात करती रहती थी।
- विरोध करने पर लड़ाई करती थी।
- 18 अगस्त को विनीत की पत्नी रक्षाबंधन के चलते अपने मायके आ गई।
- 21 अगस्त को उसने विनीत को अपने घर बुला लिया।
- रात में ही विनीत पबरसा पहुंच गया।
- 22 अगस्त की सुबह विनीत के परिजनों को उसके द्वारा जहर खाने की सूचना मिली।
- परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो वह मृत अवस्था में एंबुलेंस में पड़ा था।
- बालेंद्र का कहना है कि अस्पताल के बाहर मृतक के ससुरालवालों ने लाश को चुपचाप ले जाने के लिए कहा और ऐसा न करने पर बालेंद्र को भी जान से मारने की धमकी दी।
- डरे-सहमे परिजनों ने दुल्हैरा ले जाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने शव की अस्थियों का अभी तक विसर्जन नहीं किया है।
- परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या हुई है।
- बेटे को जहर देकर मारा गया है।
- दौराला पुलिस मृतक के ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही। वे विरोध स्वरूप अस्थियां लेकर कई बार मेरठ के चक्कर लगा चुके हैं।
क्लिक करे-- आजम को पीएम क्या चपरासी भी नहीं बनने दूंगा: संगीत सोम
27th August, 2016