लखनऊ:-
मडियाँव थाना क्षेत्र के आईआईएम रोड के घैला पुल के पास सोमवार दोपहर रहीमाबाद निवासी संदीप ने खुद गोली मर ली आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक गोली की आवाज़ सुनकर लोगो ने पुलिस को सूचना दी वही जेसीबी चालक ने खून से लथपथ युवक को निजी अस्पताल भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सुसाइड नोट में जिंदगी से ऊब कर जान देने की बात लिखी--
- पीडब्ल्यूडी कर्मचारी बाबूलाल ने बताया कि बेटा संदीप जालामऊ से आईटीआई कर रहा है।
- इसके साथ ही बालागंज स्थित मोबाइल फोन रिपेयरिंग ट्रेनिंग सेंटर भी जाता था।
- दोपहर के समय बाइक से ट्रेनिंग सेंटर के लिए निकला था।
- रहीमाबाद में बाइक खड़ी करने के बाद बस से बालागंज पहुंचा।
- दोपहर करीब तीन बजे पिता को फोन किया और घैला पुल से कूदकर जान देने की बात कही।
- बाबूलाल के समझाने से पहले ही फोन काट दिया।
- घबराए पिता परिवार के अन्य लोगों के साथ घैला पुल पहुंचे।
- पता चला कि खुद को गोली मारने वाले एक युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
- इसके बाद परिवार अस्पताल पहुंचा।
एएसपी टीजी जयप्रकाश मौके पर पहुंचे
:-
- युवक के खुद को गोली मारने की जानकारी पर एएसपी टीजी जयप्रकाश मौके पर पहुंचे।
- संदीप का बैग चेक करने पर छोटी बहन सुषमा का रजिस्टर मिला।
- इसमें एक पन्ने पर सुसाइड नोट लिखा मिला।
- इसमें संदीप ने जिंदगी से ऊब कर जान देने की बात लिखी थी।
- मौके से मिला तमंचा कब्जे में लेने के साथ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
- उधर, परिवार का कहना है कि दो साल से संदीप डिप्रेशन में है और उसका इलाज भी चल रहा था।
- दो महीने पहले ही दवा बंद हुई थी।
- एक साल पहले ही उसका विवाह हुआ है।
क्लिक करे-- पैलेट गन पर नहीं लगेगी पूरी तरह रोक जरूरत पड़ने पर फिर होगी इस्तेमाल
मडियाँव थाना क्षेत्र के आईआईएम रोड के घैला पुल के पास सोमवार दोपहर रहीमाबाद निवासी संदीप ने खुद गोली मर ली आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक गोली की आवाज़ सुनकर लोगो ने पुलिस को सूचना दी वही जेसीबी चालक ने खून से लथपथ युवक को निजी अस्पताल भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
- पीडब्ल्यूडी कर्मचारी बाबूलाल ने बताया कि बेटा संदीप जालामऊ से आईटीआई कर रहा है।
- इसके साथ ही बालागंज स्थित मोबाइल फोन रिपेयरिंग ट्रेनिंग सेंटर भी जाता था।
- दोपहर के समय बाइक से ट्रेनिंग सेंटर के लिए निकला था।
- रहीमाबाद में बाइक खड़ी करने के बाद बस से बालागंज पहुंचा।
- दोपहर करीब तीन बजे पिता को फोन किया और घैला पुल से कूदकर जान देने की बात कही।
- बाबूलाल के समझाने से पहले ही फोन काट दिया।
- घबराए पिता परिवार के अन्य लोगों के साथ घैला पुल पहुंचे।
- पता चला कि खुद को गोली मारने वाले एक युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
- इसके बाद परिवार अस्पताल पहुंचा।
एएसपी टीजी जयप्रकाश मौके पर पहुंचे
:-
- युवक के खुद को गोली मारने की जानकारी पर एएसपी टीजी जयप्रकाश मौके पर पहुंचे।
- संदीप का बैग चेक करने पर छोटी बहन सुषमा का रजिस्टर मिला।
- इसमें एक पन्ने पर सुसाइड नोट लिखा मिला।
- इसमें संदीप ने जिंदगी से ऊब कर जान देने की बात लिखी थी।
- मौके से मिला तमंचा कब्जे में लेने के साथ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
- उधर, परिवार का कहना है कि दो साल से संदीप डिप्रेशन में है और उसका इलाज भी चल रहा था।
- दो महीने पहले ही दवा बंद हुई थी।
- एक साल पहले ही उसका विवाह हुआ है।
क्लिक करे-- पैलेट गन पर नहीं लगेगी पूरी तरह रोक जरूरत पड़ने पर फिर होगी इस्तेमाल
30th August, 2016