नई दिल्ली:-
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के शिमला में स्थित घर के बाहर उनके किरायेदार की लाश मिलने से सनसनी मच गई। जानकारी के मुताबिक शिमला में उनकी मां नील प्रभा रहती हैं। जिस वक़्त यह हादसा हुआ उनकी मां घर पर नहीं थीं। मृतक की पहचान करण दीप के रूप में की गई है। प्रीति जिंटा का यह घर शिमला के नार्थ ओक संजौली में है।
तीसरी माले से गिरने से हुई मौत--
- इस इमारत के तीसरी मंजिल से गिरने पर पटियाला के 29 वर्षीय करण दीप की मौत हो गई है।
- बताया जा रहा है कि प्रीति जिंटा की मां ने इस इमारत का तीसरी मंजिल लोकेश बंसल नाम के युवक को किराये पर दी थी।
- करण दीप, लोकेश से मिलने शिमला आया था।
- बताया जा रहा है कि रात को दोनों ने जमकर शराब पी।
- पुलिस के मुताबिक ‘प्रथम दृष्ट्या लड़का नशे में धुत था, जिसके चलते वह बालकनी से गिर गया और उसकी मौत हो गई।
- लोकेश के मुताबिक, शराब पीने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था जबकि करण दीप शराब पी रहा था।
- सुबह करण दीप को घर में न पाकर लोकेश परेशान हो गया और उसे ढूढने जैसे ही बाहर निकला तो लोकेश की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी।
- उसके बाद उसने तत्काल पुलिस को इस बात की जानकारी दी ।
क्लिक करे-- अन्ना के जीवन पर आधारित फिल्म 'अन्ना बाबूराव हजारे' का पोस्टर जारी
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के शिमला में स्थित घर के बाहर उनके किरायेदार की लाश मिलने से सनसनी मच गई। जानकारी के मुताबिक शिमला में उनकी मां नील प्रभा रहती हैं। जिस वक़्त यह हादसा हुआ उनकी मां घर पर नहीं थीं। मृतक की पहचान करण दीप के रूप में की गई है। प्रीति जिंटा का यह घर शिमला के नार्थ ओक संजौली में है।
- इस इमारत के तीसरी मंजिल से गिरने पर पटियाला के 29 वर्षीय करण दीप की मौत हो गई है।
- बताया जा रहा है कि प्रीति जिंटा की मां ने इस इमारत का तीसरी मंजिल लोकेश बंसल नाम के युवक को किराये पर दी थी।
- करण दीप, लोकेश से मिलने शिमला आया था।
- बताया जा रहा है कि रात को दोनों ने जमकर शराब पी।
- पुलिस के मुताबिक ‘प्रथम दृष्ट्या लड़का नशे में धुत था, जिसके चलते वह बालकनी से गिर गया और उसकी मौत हो गई।
- लोकेश के मुताबिक, शराब पीने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था जबकि करण दीप शराब पी रहा था।
- सुबह करण दीप को घर में न पाकर लोकेश परेशान हो गया और उसे ढूढने जैसे ही बाहर निकला तो लोकेश की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी।
- उसके बाद उसने तत्काल पुलिस को इस बात की जानकारी दी ।
क्लिक करे-- अन्ना के जीवन पर आधारित फिल्म 'अन्ना बाबूराव हजारे' का पोस्टर जारी
30th August, 2016