उनको शादी करके घर बसाना चाहिए। गुहा के अनुसार काँग्रेस का समय अब जा चुका है। अब आने वाले समय में भाजपा ही एक मात्र राष्ट्रिय पार्टी बनकर उभरेगी। भाजपा के सामने कई तरह की चुनौतियाँ ज़रूर होंगी जैसे केरल में कम्यूनिस्ट , तमिलनाडु में द्रविडन पार्टियां, बंगाल में तृणमूल पार्टी , पर इन सब पर भाजपा हावी रहेगी।