आगे उन्होने कहा कि आने वाले 15-20 सालों में भाजपा शासन करेगी और भारतीय राजनीति कि ताकत बनेगी। आगे काँग्रेस पर बात करते हुए गुहा ने कहा कि काँग्रेस पार्टी के बाहर एक इको चैंबर है, जहां ये भावना है कि गांधी परिवार बेकार है।राहुल गांधी का लोग मज़ाक बनाते हैं। काँग्रेस भले ही आगामी चुनावों में 44 से 70 या 100 सीट जीत जाए लेकिन बड़ी ताकत फिर से नहीं बन पाएगी।