ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्र से उपर, समाजवादी मुस्लिम प्रेम...

8 of 9
राष्ट्र से उपर, समाजवादी मुस्लिम प्रेम...

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

उरी घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर अन्य सभी भाजपा नेता यही कह रहे है कि शहीदों का बलिदान बेकार नही जाएगा। काश्मीर भारत का है आैर भारत का ही रहेगा। यह बयान तो कांग्रेसी सरकार भी देती रही है आैर केन्द्र में जो सरकार रहेगी, वही देगी। 2014 नरेन्द्र मोदी की छवि कट्टर राष्ट्रभक्त की बनी थी आैर उसी से भाजपा को बहुमत मिला परन्तु आधे कार्यकाल बितने के बाद भी मोदी की नीतियों से जनता का विश्वास डिगा है। अब उरी की घटना मोदी के लिए सबसे बड़ी अग्नि परीक्षा के रूप में उभरी है। मोदी इसमें अपनी छवि के अनुरूप साबित नही कर पाये तो अगले वर्ष होने वाले यूपी, पंजाब, गोवा आदि के चुनावों में पार्टी को भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।