ब्रेकिंग न्यूज़

सपा का जातीय समीकरण, अब भी सुलग रहा है यादवी कलह... ठाकुरों की हिकारत, पंडितों को भिक्षापात्र

8 of 10
सपा का जातीय समीकरण, अब भी सुलग रहा है यादवी कलह... ठाकुरों की हिकारत, पंडितों को भिक्षापात्र

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

विभाग बंटवारे से भड़की चिनगारी--


विधानसभा चुनाव से पहले जब अखिलेश मंत्रिमंडल का आखिरी विस्तार हुआ तो कई दिनों से कलह में डूबे यादवी परिवार ने यह जताने का प्रयास किया कि अब सब कुछ शान्त हो गया है आैर सरकार तथा संगठन एक साथ मिलकर चुनावी तैयारी में जुटेगा। इसके बाद विभाग बंटवारे को लेकर शान्त हुई कलह की चिनगारी फूट पड़ी। चुनाव में जाने से पहले अपनी स्वच्छ छवि बनाने के चक्कर में पड़े मुख्यमंत्री ने खनन घोटाले के आरोपों से घिरे गायत्री प्रजापति को भी मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।